रेवाड़ी में वेयर हाउस में लगी भीषण आग, कंपनी का सारा सामान जलकर राख, वीडियो देख रह जाएंगे दंग - रेवाड़ी में कंपनी में लगी आग
Published : Nov 12, 2023, 11:26 AM IST
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में छोटी दिवाली की रात में एक कंपनी में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे- 48 पर रालियावास गांव में एक पेंट का वेयर हाउस है. वेयर हाउस में शनिवार, 11 नवंबर को देर रात करीब साढ़े 9 बजे वेयर हाउस के एक हिस्से में अचानक आग लग गई. वेयर हाउस में इतनी भीषण आग लगी है कि 10 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक (सुबह तक) आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने से कंपनी का सारा सामान जल कर राख हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. जब आग लगी उस वक्त कुछ कर्मचारी वेयरहाउस में मौजूद थे. कर्मचारी इससे पहले कुछ समझ पाते आग तेजी से फैलती चली गई. कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि एक कंपनी के वेयरहाउस में आग लग गई है. आग लगने के बाद हमारी टीम भी मौके पर पहुंची आसपास के इलाके को खाली करवाया गया. वहीं, 5 मिनट के अंतराल में दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. अभी आग को फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने में लगी हुई है. आग का विकराल रूप देख रेवाड़ी, धारूहेड़ा और बावल से दमकल की अतिरिक्त गाड़ियां मौके पर बुलाई गई हैं. रात भर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बढ़ती देख ओद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में खड़ी अग्निश्मन की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है.