Fire Incident in Gurugram: गुरुग्राम में एक साथ 3 गाड़ियों में लगी आग, घर के बाहर पार्किंग एरिया में खड़ी थी तीनों नई गाड़ियां - Gurugram Crime News
Published : Sep 27, 2023, 1:18 PM IST
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-46 में घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में अचानक से आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई है. जानकारी के अनुसार गाड़ियां घर के बाहर पार्किंग एरिया में खड़ी थीं. आज सुबह करीब 5:30 बजे अचानक से कर में आग लग गई. जब कार के मालिकों ने देखा तो गाड़ियां धू-धू कर जल रही थीं. फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और टाटा हैरियर गाड़ियां पार्किंग एरिया में खड़ी हुई थी. कार मालिकों का कहना है कि शायद किसी व्यक्ति ने गाड़ियों में आग लगाई है. गाड़ियों में आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि तीनों गाड़ी नई थीं. कार मालिकों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है कि किसी शरारती तत्व की तो ये हरकत नहीं है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक जांच में पता लगा है कि किसी भी तरह की हाई टेंशन वायर गाड़ियों के ऊपर से नहीं जा रही थी और इसी के चलते अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी व्यक्ति ने शायद इन गाड़ियों में आग लगाई है.