पंचकूला में चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से ऐसे टला बड़ा हादसा - पंचकूला सेक्टर आठ
पंचकूला: सेक्टर 7-8 की की डिवाइडिंग रोड पर शनिवार को कार में आग लग गई. खबर है कि पंचकूला सेक्टर 8 निवासी गिरीश मित्तल अपने बच्चों के साथ चंडीगढ़ से पंचकूला आ रहे थे. अचानक से उनकी चलती कार में स्पार्किंग हुई. कार से धुआं उठता देख गिरीश ने कार को साइड में खड़ा किया और अपने बच्चों के साथ वक्त रहते कार से निकल गए. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में आग लगी देख मौके पर मौजूद हरियाणा पुलिस जवान मलकीत सिंह ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पुहंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.