हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

ETV Bharat / videos

Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, उछलकर काफी दूर गिरी लड़की, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे - फतेहाबाद में कार एक्सीडेंट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 11:35 AM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में शहर की पुराना बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी है. इस हादसे में स्कूटी सवार लड़की उछल कर काफी दूर जा गिरी. दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल लड़की को फतेहाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और परिजनों को सूचना दी गईं. सूचना पाकर लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे. लड़की के चेहरे पर कुछ चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. घटना शनिवार रात की है और पूरी घटना पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे गाड़ी सवार युवक के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे और लड़की के परिजनों से राजीनामा की प्रयास किया. वहीं, बीच बचाव कर रहे लोगों के ने इस मामले में फिलहाल राजीनामा करवा दिया है. युवक के परिजनों का कहना है कि लड़की के सारे इलाज का खर्च वही वहन करेंगे. इस मामले में लड़की के परिजनों के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत नहीं दी गई. लड़की नाबालिग बताई जा रही है, उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. (Fatehabad Road Accident)

Last Updated : Sep 10, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details