हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

Fatehabad Flood: उफान पर यमुना की लहरें, हजारों एकड़ फसल जलमग्न, DC ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा - रतिया के गांव शकरपुरा

🎬 Watch Now: Feature Video

फतेहाबाद में यमुना

By

Published : Jul 15, 2023, 3:56 PM IST

फतेहाबाद:फतेहाबाद में यमुना की लहरें उफान पर हैं. यमुना का पानी जाखल के बाद अब रतिया ब्लॉक में दस्तक दे चुका है. रंगोई नाले में आई दरार के कारण रतिया के गांव शकरपुरा के खेतों में पानी भर गया है. जिसके कारण खेतों में 4 फीट के आसपास पानी भर गया है. जिसको देखते हुए फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची. डीसी ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाढ़ से निपटने के लिए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डीसी के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. विधायक लक्ष्मण नापा और उपायुक्त मनदीप कौर ने चिम्मो रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार कर ली है. डीसी का कहना है कि अभी आबादी वाले इलाकों में पानी नहीं पहुंचा है. हालांकि लोगों की सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किए गए हैं. गांवों के तटबंध मजबूत किए जा रहे हैं, इसके लिए विभिन्न टीमें काम कर रही हैं. राहत कार्यों में एनडीआरएफ की दो टीमें भी लगाई गई हैं. लोगों को पेयजल और खाद्य सामग्री की कोई दिक्कत नहीं है. उसकी पूर्ण व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा चुकी है. उपायुक्त ने बताया कि बाढ़ का पानी केवल जाखल खंड के 10-12 गांवों के खेतों तथा रतिया खंड के आठ गांवों के खेतों में 3-4 फीट तक है. उपायुक्त ने बताया कि शनिवार सुबह 3 बजे रंगोई में तथा सुबह 5 बजे चांदपुरा के पास कटाव हुआ है. राहत टीमें वहां भी काम कर रही है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन और बचाव टीमें मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details