Fatehabad Car Viral Video: पिता ने रोका तो बेटे ने बोनट पर लटकाकर सड़क पर घुमाई कार, देखें वीडियो - फतेहाबाद जवाहर चौक
Published : Oct 5, 2023, 4:28 PM IST
फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक बेटे ने अपने पिता को ही चलती गाड़ी के बोनट पर उठा लिया. बताया जा रहा है कि एक पिता अपने बेटे को गाड़ी चलाने से रोक रहा था, क्योंकि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस दौरान फतेहाबाद जवाहर चौक पर बेटे ने अपने पिता को गाड़ी के बोनट पर पूरे बाजार में घुमाया. कोई हादसा न हो इसलिए आसपास के लोग भी काफी शोर मचा रहे थे. जानकारी के मुताबिक बेटे की मानसिक स्थिति सही न होने के चलते उसके पिता बेटे को गाड़ी चलाने से रोकने का प्रयास कर रहे थे. कुछ ही दूरी पर जाकर व्यक्ति गाड़ी के बोनट के ऊपर से गिर गया. लेकिन उसके बेटे ने फिर भी गाड़ी को नहीं रोका. वह वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसके बाद यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.