यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन, सरकार से बोनस समेत मुआवजे की मांग - etv bharat haryana
यमुनानगर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसानों ने लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि 2018 से ट्यूबवेल कलेक्शन लंबित पड़े हैं वह जल्द से जल्द करवाये जाएं. सरकार हर बार नई-नई शर्तें लागू कर देती है. किसानों ने सिक्योरिटी भी जमा करा रखी है. किसानों ने ये भी कहा कि फसलों का बीमा कंपनियों द्वारा वह बीमा दिया जाए जो फसल का उत्पादन कम होने के लिए किया गया था. किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल मौसम की वजह से काफी कम हुई है. इसके लिए उन्हें 500 क्विंटल के हिसाब से मुआवजा दिया जाये. इसके अलावा आगजनी की वजह से जो फसलें जल गई उसकी भरपाई भी सरकार करे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST