सिरसा लघु सचिवालय में किसानों का धरना प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प - किसान नेता प्रकाश ममेरा
सिरसा: हरियाणा के सिरसा में 2020 में सफेद मक्खी के प्रकोप से ख़राब हुई खरीफ की फसल के मुआवजे की मांग सहित कई मांगों को लेकर सिरसा लघु सचिवालय में किसानों का धरना ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ देखने को मिला. 24 घंटे बीत जाने के बाद जब किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली तो मंगलवार को किसानों ने लघु सचिवालय के गेट से प्रवेश करने की कोशिश की कुछ किसान तो गेट में प्रवेश कर गए. लेकिन कुछ किसानों को पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली.
वहीं, लघु सचिवालय के गेट के अंदर पहुंचे किसान धरना लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. किसानों का कहना है कि सोमवार से हम यहां पर धरने पर बैठे हैं. हमने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि हमारे लिए पीने का पानी, शौचालय और बिजली की व्यवस्था कर दी जाये. अभी तक कोई अधिकारी हमारे पास नहीं पहुंचा और ना अभी तक कोई व्यवस्था की है. जिसके चलते हमने ऐसा किया. किसान नेता प्रकाश ममेरा ने कहा कि हमारे से बातचीत करने अभी तक प्रसाशन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि, हमने अधिकारियों से पीने का पानी, शौचालय और बिजली की व्यवस्था देने की मांग की थी. लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते हम लघु सचिवालय के गेट के अंदर प्रवेश कर गए. हम प्रसाशन से मांग कर रहे हैं कि हम यहां धरने पर बैठे हैं हमारे लिए पीने के पानी की व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था तो की जाये. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. (farmers Protest in Sirsa Mini Secretariat) (Clash between protesters and police)