करनाल में अग्निपथ योजना के खिलाफ बसताड़ा टोल फ्री नहीं करवा पाये किसान - Karnal toll free against Agneepath
करनाल: अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को हरियाणा में किसानों 12 बजे से 3 बजे तक बसताड़ा टोल को फ्री (Karnal toll free against Agneepath) करवाने की कोशिश की. किसान नेता गुरनाम सिह चढूनी ने किसानों से आह्वान किया था कि वो टोल पर पहुंचकर विरोध करें. चढूनी के आहवान का असर किसानों में ज्यादा नहीं दिखा. बहुत थोड़ी संख्या में किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पहुंचे. किसानों से ज्यादा वहां पर पुलिस बल तैनात था. इसीलिए किसान बसताड़ा टोल को फ्री नहीं करवा पाये जिसके बाद वहीं पर धरना देकर बैठ गये.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST