सरकार ने मांगें नहीं मानी तो किसान फिर कर सकते हैं आंदोलन- अभिमन्यु कोहाड़
चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा (Smyukt Kisan Morcha Meeting) गैर राजनीतिक 11 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर शहीदी समारोह करेगा. इसका फैसला चंडीगढ़ में बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक में करीब 30 किसान संगठन शामिल हैं. इस बैठक में शहीद किसानों के परिवार वालों और लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के परिजनों को भी बुलाया जायेगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ (Farmer leader Abhimanyu Kohad) ने कहा कि पिछले साल 11 दिसंबर को ही किसान दिल्ली बॉर्डर से वापस लौटे थे. उस वक्त केंद्र सरकार ने हम लोगों के साथ लिखित में वादा किया था कि सरकार एमएसपी को लेकर कानून बनाएगी. आंदोलन के दौरान जितने दर्ज मामले हैं उनको वापस लिया जाएगा. लखीमपुर के किसानों को न्याय देने की बात कही थी लेकिन केंद्र सरकार के वो वादे अभी भी पूरे नहीं हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST