सीएम खट्टर ने दिया फरीदाबाद नगर निगम टेंडरिंग मामले में विजिलेंस जांच जल्द पूरा करने का निर्देश - Manohar Lal statement on Faridabad Municipal Corporation
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद नगर निगम में सड़क निर्माण टेंडरिंग घोटाले (Faridabad Municipal Corporation scam) में जारी विजिलेंस जांच को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जांच में जो अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल के दौरान फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरपालिका नियम, 1976 के नियम 8 में यह उल्लेखित है कि निर्माण कार्य में 10 प्रतिशत तक ही एन्हांसमेंट की जा सकती है. इससे अधिक नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से तय किया गया है कि यह सड़क तारकोल की नहीं आरएनसी की ही बननी चाहिए. इसलिए तारकोल और आरएनसी के रेट में अंतर आया है. यदि उसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST