Faridabad Fire News: फरीदाबाद की एक नंबर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानों को चपेट में लिया, करोड़ों के नुकसान का अंदेशा - फरीदाबाद में आग
Published : Sep 24, 2023, 8:45 PM IST
फरीदाबाद में एक नंबर मार्केट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने एक के बाद एक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर विभाग वालों ने फोन नहीं उठाया जिसके बाद लोगों ने खुद ही आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. जिसके बाद खुद लोग फायर विभाग के दफ्तर पहुंचे और कर्मचारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. आग की वजह से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी रामदत्त भारद्वाज ने बताया कि करीब 20 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.