ईद उल फितर 2022: चरखी दादरी की ईदगाह में अदा की गई नमाज़, देश में अमन और शांति के लिए मांगी दुआएं - Eid Mubarak 2022
चरखी दादरी: देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा (EID CELEBRATION IN HARYANA) है. वहीं, हरियाणा के जिला चरखी दादरी में भी रविदास नगर स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज (EID CELEBRATION IN CHARKHI DADRI) अदा की गई. इस दौरान चरखी दादरी में ईद का जश्न मुस्लिम समाज के भाइयों ने अमन चैन, भाईचारा व खुशहाली की दुआ मांगी. इस खुशी के मौके पर बच्चों व बड़ो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने पहुंचे लोगों भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस को तैनात किया गया. इस मौके पर मौलवी शवाहिलीन ने कहा ईद-उल-फितर त्यौहार उनके लिए सबसे अलग होता है. जो एक महीने के रोजा रखने के बाद उसकी खुशी में मनाया जाता है. मौलवी शवाहिलीन बताया कि रमजान के महीने में एक रात ऐसी होती है जो सबेकदर है जो हजार महीनों से अबजल है. उस रात की इबादत अल्लाहा सबको नसीब फरमाता है. इस दिन अल्लाहा सभी रोजा रखने वालों के गुनाहों को माफ करते है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST