पानीपत में सिलेंडर लीकेज से लगी आग, 3 बाइक और एक स्कूटी जलकर राख - पानीपत की ताजा खबर
पानीपत: मॉडल टाउन में हाली पार्क के पास शनिवार को एक फास्ट फूड दुकान में सिलेंडर लीक होने से आग (Cylinder leak in Panipat) लग गई. तेजी से फैली आग में वहां पर खड़ी तीन और एक स्कूटी भी जल गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बाइक और स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी. मॉडल टाउन के हाली पार्क स्थित सीमा थियेटर के पास तीन बाइकों व एक स्कूटी पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक व स्कूटी फास्ट दुकान के सामने खड़ी कर दी. उसी दौरान फास्ट फूड संचालक चाउमीन बनाने के लिए गैस का सिलेंडर बदलने लगा तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग इतनी तेज थी कि तुरंत पास खड़ी बाइकों में भी लग गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST