कंपकपाती ठंड में भाखड़ा नहर में गिरी गाय, देखिए रेस्क्यू का वीडियो - फतेहाबाद में गाय का रेस्क्यू
फतेहाबाद के टोहाना इलाके में मंगलवार शाम को श्याम टोहाना योग आश्रम भाखड़ा नहर पुल के पास भाखड़ा नहर में गाय गिर गई. इसके बाद गौ रक्षा टीम के सदस्यों ने गाय का रेस्क्यू किया. गाय को गांव कूदनी हेड के पास बाहर निकाला गया. पानी का बहाव तेज होने के कारण गाय की रफ्तार तेज होती गई. कई बार टीम के सदस्यों ने पानी में छलांग लगाई. गाय किनारे के कभी इस तरफ तो कभी दूसरी तरफ होती रही. टीम के सदस्य ठंडे पानी में भी 3 से 4 किलोमीटर दूर तक गाय को काबू करने में लगे रहे. आखिरकार 2 घंटे की मशक्कत के बाद गाय को रस्सी डाल कर बाहर निकाला गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST