रेवाड़ी में ठंड प्रचंड! फसलों पर बर्फ जमने से किसान परेशान - रेवाड़ी में शीतलहर
Published : Jan 12, 2024, 2:20 PM IST
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गुरुवार को रेवाड़ी प्रदेश में सबसे ठंड स्थान रहा. रेवाड़ी में रात के समय न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो गई है जिसके चलते पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार खेतों में फसलों पर पाला जम गया. आज सुबह (शुक्रवार 12 जनवरी को) पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग शुक्रवार को भी 9 जिलों में कोल्ड-डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विष्णु कृपाल किसान ने बताया कि फसलों पर लगातार पाल जमना जारी रहा हो तो सरसों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. शुक्रवार को सुबह के समय चिल्हड गांव में एक खेत में फसलों पर बर्फ जमी हुई है. रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड को लेकर लोग अपने घरों में अलाव तापने को मजबूर हो गए हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 13 जनवरी और 18 जनवरी को पूरे इलाके में केवल आंशिक बादल देखने को मिलेगी. जिला पुलिस की ओर से कोहरे को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. वाहन चालकों को वाहन पर रेड टेप लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. शहर में डिवाइडर पर भी रेड टेप लगाई है ताकि वाहन चालकों को परेशानी पेश न आए.