फतेहाबाद के आजाद नगर स्कूल में कोबरा सांप मिलने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो - आजाद नगर स्कूल में सांप
फतेहाबाद: वीरवार को फतेहाबाद के आजाद नगर स्कूल में कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना वन्य और जीव संरक्षण विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन्यजीव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को काबू किया. जिसे जंगल में छोड़ दिया गया. सांप की लंबाई चार फुट के आसपास थी. वन्यजीव संरक्षण विभाग के कर्मचारी कमलदीप सिंह ने बताया कि कोबरा सांप सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. गनीमत रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं, नहीं तो इससे किसी की मौत भी हो सकती थी. फिलहाल सांप को पकड़क जंगल में छोड़ दिया जाएगा.