तीसरे मोर्चे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, बोले- थर्ड क्या सेकंड फ्रंट भी नहीं बना सकेगा विपक्ष - CM Manohar Lal target opposition
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी दलों द्वारा तीसरे मोर्चा बनाने पर बयान (cm manohar lal on third Front) दिया है. मनोहर लाल ने कहा की चुनावों से पहले अक्सर विपक्षी दल ऐसे बयान देते रहते हैं लेकिन वो थर्ड क्या सेकंड मोर्चा भी नहीं बना पाते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष 'कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा और भाणमती ने कुनबा जोड़ा' वाली बात कर रहा है. उन्होंने विपक्ष (CM Manohar Lal target opposition) पर निशाना कसते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह खिचड़ी बना रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST