करनाल में अभद्र व्यवहार पर CM का एक्शन, सदर एसएचओ सस्पेंड, सिटी SHO सहित दो का तबादला, जानें पूरा मामला - Karnal Latest Hindi New
करनाल: करनाल में आमजन से गलत व्यवहार करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक एसएचओ को सस्पेंड किया है. वहीं एक अन्य एसएचओ और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला करने के आदेश दिए हैं. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अधिकारियों को जनसेवक के नाते जनता से व्यवहार करना चाहिए. जनसेवा ही अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने करनाल सदर पुलिस थाना के एसएचओ मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं सिटी एसएचओ कमलदीप राणा का भी तबादला कर दिया है. इसके साथ सदर पुलिस थाना करनाल के एक अन्य पुलिस कर्मचारी महाबीर पर भी कार्रवाई की गई है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के पद्म पुरस्कार विजेताओं को दस हजार मासिक पेंशन मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की वॉल्वो बसों में भी उन्हें मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.