रिहायशी मकानों में चल रही अवैध दुकानों पर सोनीपत में सीएम फ्लाइंग का छापा - CM Flying raid illegal shops in Sonipat
सोनीपत: हरियाणा के हुडा विभाग, हाउसिंग बोर्ड विभाग और नगर निगम के रिहायशी मकानों में चल रहे अवैध दुकानों पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा (Illegal shops raid in Sonipat) है. शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने सोनीपत के कई सेक्टरों के रिहायशी मकानों में छापा मारा. छापे के दौरान मकानों में संचालित दुकानों और दुकानदारों के साथ ही मकान मालिकों को नोटिस थमा दिया, जिसके बाद सब जगह हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सोनीपत के सेक्टरों केवीआइसी मकानों में दुकान खोलने वाले दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस थमाया है. अगर उन्होंने इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सभी प्रॉपर्टी को रिज्यूम कर दिया जाएगा. इस तरह दुकान खोल कर बैठने से हरियाणा सरकार को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST