नूंह में सीएम फ्लाइंग की रेड, दो राशन डिपो के स्टॉक में मिली खामी - नूंह में सीएम फ्लाइंग की रेड
नूंह: रोजका मेव गांव नूंह में सीएम फ्लाइंग की रेड (cm flying raid in ration depot nuh) हुई. राशन डिपो होल्डर पर छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने 42 बैग बाजरा, 3 क्विंटल 12 kg चीनी स्टॉक में कम पाई गई. जिसके बाद संबंधित दो डिपो होल्डर चंदेनी और परवेज के खिलाफ रोजका मेव (rojka mev village nuh) थाने में मामला दर्ज कराया. रोजकमेव गांव के उपभोक्ताओं ने शिकायत थी कि विभाग ने दो महीने से राशन ही नहीं दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST