हरियाणा

haryana

सिरसा में स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड के बीच धक्का-मुक्की

ETV Bharat / videos

सिरसा में स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड के बीच धक्का-मुक्की, जानें क्या है मामला - Sirsa Chaudhary Devi Lal University

By

Published : May 2, 2023, 6:58 PM IST

सिरसा: सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड में जमकर धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. दरअसल छात्र सोमवार को यूनिवर्सिटी में छात्र वीसी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गए थे, लेकिन छात्रों का आरोप है कि वीसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि वीसी ने उनके साथ जाति भेदभाव किया है जिसे स्टूडेंट्स कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, वीसी के द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार से आहत छात्रों ने आज वीसी का पुतला फूंका. इसी दौरान स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड की आपस में धक्का मुक्की हो गई. हालांकि बीच बचाव में हरियाणा पुलिस को भी आना पड़ा. इसके बाद विश्वविद्यालय के गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय के दरवाजे पर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही लघु सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. छात्रों का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो पहले की तरह अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर हो जाएंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details