नूंह में शोभा यात्रा को परमीशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने जलाया सीएम मनोहर लाल का पुतला, जमकर की नारेबाजी - मनोहल लाल का फूंका पुतला
Published : Aug 28, 2023, 5:29 PM IST
नूंह: ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की मंजूरी ना मिलने की वजह से नूंह के उजीना गांव के लोग सरकार से नाराज हैं. स्थानीय लोगों ने सोमवार को हरियाणा सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. जैसे ही यह खबर पुलिस विभाग के अधिकारियों को पता चली तो एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और लोगों को जाकर समझाया. लेकिन उससे पहले गुस्साई भीड़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पुतले का दहन कर चुकी थी. एडीजीपी ममता सिंह उजीना गांव पहुंची, कुछ देर वहां तनाव की स्थिति भी देखने को मिली. हलांकि पुलिक की मुस्तैदी से स्थिति सामान्य रही.