Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ में प्री मानसून बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत - चंडीगढ़ का तापमान
चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच गया है. वहीं, ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ में भी प्री मानसून की बारिश से लोगों को राहत मिल गई है. सोमवार को चंडीगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते चंडीगढ़ का मौसम सुहाना हो गया है. चंडीगढ़ में लोग प्रीम मानसून बारिश का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. एक ओर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक शहर में ऐसे में मौसम रहने का अनुमान है यानी अगले दो दिनों तक चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है.