फतेहाबाद में दूध पीते वक्त बिल्ली के मुंह में फंसा लोटा, घंटों की भागदौड़ के बाद निकाला गया सिर - फतेहाबाद गुप्ता कॉलोनी
फतेहाबाद: गुप्ता कॉलोनी टोहाना (gupta colony tohana) में बिल्ली का सिर स्टील के लोटे में फंस (cat head stuck pot in fatehabad) गया. दूध पीने के लिए बिल्ली ने लोटे में मुंह डाल तो दिया, लेकिन उसे निकाल नहीं पाई. जिसके बाद घंटों तक बिल्ली उछल-कूद करती रही. गौ रक्षा दल की टीम (tohana gau raksha dal) ने मौके पर पहुंचकर बिल्ली को पकड़ा, फिर उसका सिर लोटे निकाला. इसके बाद बिल्ली को सुरक्षित छोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST