बल्लभगढ़ में कार चालक ने कुतिया और उसके 4 बच्चों को कुचला, एक की मौके पर मौत - नवलु कॉलोनी बल्लभगढ़
बल्लभगढ़: नवलु कॉलोनी बल्लभगढ़ (ballabhgarh navalu colony) में कुतिया और उसके बच्चों को कुचलने का मामला सामने आया है. इस घटना में कुतिया के एक बच्चे की मौत हो गई. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार चालक रास्ते में बैठे कुतिया और उसके बच्चों को कुचलते (car crushed puppy in ballabhgarh) हुए आगे बढ़ जाता है. पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 12 दिसंबर की बताई जा रही है. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब मिला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST