हरियाणा के रेवाड़ी में नए रीति-रिवाज की पहल, जब शादी से पहले लड़की चढ़ी घोड़ी तो देखते रह गए लोग
Published : Nov 27, 2023, 1:31 PM IST
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सुभाष बस्ती निवासी धर्मपाल सारवान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अपनी बड़ी बेटी ज्योति का घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकाला. साथ ही और लोगों को बेटियों के प्रति धारणा बदलने का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से भी काम नहीं हैं. ज्योति के पिता रेवाड़ी में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कार्यरत हैं. बेटी ज्योति ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती, आज मेरे पिता ने यह साबित कर दिखाया. ज्योति ने कहा कि मैं ग्रेजुएट हूं और शिक्षक बनकर समाज में यह संदेश देना चाहती हूं कि आज बेटा बेटी में कोई भी भेदभाव नहीं है. ज्योति ने कहा कि आज मुझे मेरे माता पिता पर गर्व है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटा और बेटी में कोई भी भेदभाव नहीं करें. आज बेटी भी पढ़ लिखकर ऊंचे स्तर तक पहुंच रही है. वहीं, ज्योति के पिता धर्मपाल सारवान ने कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह ही समाज में बराबर का मान सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटियों से किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. इसी को मद्देनजर उन्होंने बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठा कर धूमधाम से निकाला है. वहीं, दुल्हन ज्योति की मां नीलम ने बताया कि बारात सोमवार, 27 नवंबर को नजफगढ़ दिल्ली से रेवाड़ी की सुभाष बस्ती रेवाड़ी आ रही है. बनवारा देखने के लिए शहर में रोड पर काफी लोग जमा हो गए थे.