हरियाणा

haryana

bomb found in panchkula

ETV Bharat / videos

पंचकूला में मिला बम शैल: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, आर्मी ने किया डिफ्यूज - इंदिरा कॉलोनी पंचकूला

By

Published : Apr 23, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:04 PM IST

पंचकूला सेक्टर 16 की इंदिरा कॉलोनी के पार्क से बम शैल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज, सेक्टर 14 के एसएचओ योगविंदर सिंह, क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज कर्मवीर सिंह, सेक्टर 26 के सीआईए इंचार्ज महेंद्र सिंह, पंचकूला एसीपी सुरेंद्र यादव और एसीपी राजकुमार रंगा पूरी फोर्स के साथ पहुंचे. पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह भी मौके पर सूचना मिलते ही पहुंचे. आर्मी की टीम भी बम को डिफ्यूज करने के लिए पहुंची. आर्मी एडवाइजर कर्नल जसदीप सिंह संधू और वेस्टर्न कमांड हेड क्वार्टर की आर्मी भी मौके पर पहुंची. आर्मी के साथ डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे और बम को डिफ्यूज किया. सेक्टर 14 के एसएचओ योगविंदर सिंह ने बताया कि जब हमें बम की सूचना मिली तो मौके पर सभी अधिकारी पहुंचे और आर्मी को बुलाकर बम की शैल आर्मी को सौंप दी. ये बम शैल यहां कैसे पहुंचा अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. रोजाना की तरह सुबह लोग सेक्टर 16 की इंदिरा कॉलोनी के पार्क में घूमने आए थे. इस दौरान उनकी नजर बम के शैल पर पड़ी. जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी. जिसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. सेना की टुकड़ी भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद बम शैल को सेना की टुकड़ियों को सौंप दिया गया.

Last Updated : Apr 23, 2023, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details