करनाल में बीजेपी की हार पर लोग बोले- आम आदमी सरकार के काम से खुश नहीं - घरौंडा नगर पालिका चुनाव
करनाल: हरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी खेमा खुश है. कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं कि 46 चेयरमैन सीटों पर बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही. लेकिन इस जीत के बीच भी एक जिले के नतीजे ऐसे हैं जो आने वाले चुनावों में बीजेपी के लिए बड़ी टेंशन बन सकते हैं. ये वजह है मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अपने जिले करनाल में बीजेपी की बुरी तरह हार. चेयरमैन का चुनाव बीजेपी अपने सिंबल पर सहयोगी पार्टी जेजेपी के साथ लड़ रही थी. उसके बावजूद करनाल की चार नगर पालिका (karnal municipality election) में से तीन हार गई. एक सीट घरौंडा नगर पालिका पर बीजेपी उम्मीद को जीत मिली वो भी महज 31 वोटों से. सीएम सिटी में हार पर लोगों का कहना है कि सरकार के काम से लोग खुश नहीं हैं. ईटीवी भारत ने करनाल के नतीजे पर आम लोगों से बातचीत की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST