पानीपत लघु सचिवालय पर अग्निपथ के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन - samyukt Kisan Morcha protest in Panipat
पानीपत: सयुंक्त किसान मोर्चा (samyukt Kisan Morcha protest in Panipat) के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन और सीटू ने अग्निपथ योजना के विरोध में पानीपत में भी विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा के सदस्यों ने पानीपत लघु सचिवालय (Panipat Mini Secretariat) के बाहर धरना दिया उसके बाद राष्ट्रपति के नाम डीसी सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की. लघु सचिवालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष बिंटू मलिक ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार से अग्निपथ योजना को रद्द करके सैनिकों की पक्की भर्ती करने की मांग की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST