Asha Workers Protest In Sirsa: गर्मी के चलते बेहोश हुई आशा वर्कर, इन मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुलता, अनदेखी का आरोप - सिरसा लघु सचिवालय
Published : Sep 20, 2023, 9:58 PM IST
सिरसा लघु सचिवालय में धरना दे रही आशा वर्कर्स ने भूमणशाह चौक पर सरकार का पुतला फूंक कर रोष जाहिर किया. आशा वर्कर सिरसा लघु सचिवालय से रोष मार्च निकालते हुए बाबा भुमणशाह चौक पर पहुंची. यहां गर्मी की वजह से एक आशा वर्कर बेसुध होकर गिर गई. जिसे थोड़ी देर बाद होश आ गया. आशा वर्कर्स की मांग है कि उन्हें न्यूनतम वेतन 26000 दिया जाए. उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. रिटायरमेंट की उम्र 65 साल की जाए. आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की जिला सचिव पिंकी रानी ने कहा कि सरकार आशा वर्करों से बातचीत करने में भी डरती है. बार-बार बातचीत का भरोसा दिया जाता है. बाद में वार्ता रद्द कर दी जाती है.