टांगरी नदी में उफान से अंबाला में फिर बाढ़ का प्रकोप, घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल - Water level increased in Ghaggar river
अंबाला:हरियाणा में कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं. एक बार फिर बारिश से नदियां उफान पर हैं. टांगरी और घग्घर नदी में जल स्तर बढ़ने से अंबाला में एक बार फिर लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. लोगों के घरों में पानी भरा है. टांगरी नदी में अभी 17 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी दर्ज किया जा चुका है, सिंचाई विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है. अंबाला एसडीएम सत्येंद्र सिवाच ने चेतावनी दी है कि पानी और ज्यादा बढ़ने की आशंका. टांगरी नदी के साथ लगने वाली कॉलोनी की महिला बबली का रो-रो कर बुरा हाल है. इन सभी लोगों का सारा सामान पानी में खराब हो गया है. महिला का कहना है कि उसके पास अब कुछ भी नहीं बचा है. अभी 4 दिन पहले बरसात रुकने की वजह से वे अपने घरों को वापस लौटे ही थे कि आज फिर पहाड़ों से छोड़े गए पानी की वजह से टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ गया. इतना ही नहीं उधर घग्गर नदी भी उफान पर है.