Men Hockey Silver Medal in CWG: सोनीपत के अभिषेक के घर में जश्न, चारों तरफ से मिल रही बधाइयां - Abhishek from Sonipat in men hockey team
सोनीपत: राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रजत पदक (men hockey silver medal in cwg 2022) जीता है. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद गोल्ड का सपना जरूर पूरा नहीं हुआ लेकिन टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. भारतीय हॉकी टीम के सिल्वर मेडल जीतने के बाद खिलाड़ियों को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. भारतीय हॉकी टीम में सोनीपत के रहने वाले अभिषेक नैन (Abhishek from Sonipat in men hockey team) भी शामिल रहे हैं. सिल्वर मेडल जीतने के बाद अभिषेक के घर पर खुशी का माहौल है. अभिषेक नैन बतौर मिडफील्डर खेलते हैं. अभिषेक ने इस प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया. टीम की इस उपलब्धि पर अभिषेक के परिवार में जश्न का माहौल है. परिवार अपने बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन पर फूला नहीं समा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST