हरियाणा में सरकार नहीं जंगलराज, कमीशन पर चल रहा प्रदेश- अभय चौटाला - INLD program in Karnal
करनाल: महाराणा प्रताप धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala in Karnal) ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. चारों तरफ लूट चल रही है. हरियाणा में कमीशनखोरों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ घोटालों की पार्टी है. वहीं जेजेपी पर एक बार फिर हमला करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जो अजय चौटाला, ओपी चोटाला की पीठ में छूरा घोंप सकता है तो मानकर चलो कि दुष्यंत भी अजय चौटाला को धोखा देगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST