हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

गुरुग्राम दमकल विभाग हुआ मजबूत, बेड़े में शामिल हुई 8 नई गाड़ियां - Haryana News In Hindi

By

Published : Mar 31, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

गुरुग्राम: नई मशीनरी और वाहनों के साथ प्रदेश में दमकल के बेड़े को मजबूत किया जा रहा है. गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित मुख्य दमकल (Gurugram fire department) केंद्र को सरकार की तरफ से 8 नई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दी गई हैं. दमकल विभाग पिछले काफी दिनों से अग्निशमन गाड़ियों की जरूरत थी. जिसके लिए दमकल विभाग के द्वारा हरियाणा सरकार को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद आज दमकल विभाग बेड़े में 8 नई गाड़ियां शामिल हो गई हैं. डिप्टी डायरेक्टर अग्निशमन विभाग गुलशन कालरा ने कहा कि उन्होंने उम्मीद है कि सरकार जल्द ही 10 नई हाइड्रोलिक गाड़ियों को बेड़े में शामिल कर सकती हैं. जिसको लेकर सरकार की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों के मिलने के बाद दमकल विभाग और मजबूत होगा. यही नहीं छोटी गलियों और बाजार में आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को सरकार की तरफ से कुछ छोटी गाड़ियां भी मिली है जो पूरी तरह से हाईटेक है और एडवांस टेक्नोलॉजी से सक्षम है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details