पानीपत दौरे पर रहे राज्य मंत्री अनूप धानक और दिग्विजय चौटाला, कैंप लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं - haryana news in hindi
हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक (Anup Dhanak in Panipat) और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला मंगलवार को ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए पानीपत की समालखा विधानसभा के गांवों में पहंचे. इस दौरान अनूप धानक व दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन की सरकार के आदेश है कि घर-घर व गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या सुनी जाए. वहीं मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनके द्वारा लोगों की समस्या सुनकर तुरंत समाधान किया गया. राज्य मंत्री अनूप धानक व दिग्विजय चौटाला ने समालखा दौरे पर कहा कि (Digvijay Chautala in Panipat) सरकार की नीति है घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुने, इसलिए सरकार लोगों के द्वार आ रही है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता 2024 में दुष्यंत चौटाला को सीएम बनता देखना चाहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST