कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद होगा निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला- सैलजा - सिरसा ताजा समाचार
सिरसा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पंजाब चुनाव (Selja statement on Punjab elections) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो गठबंधन बनाया है. उसका कोई नतीजा नहीं मिलेगा. हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ती है या नहीं ये फैसला कांग्रेस कमेटी मीटिंग के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बार निकाय चुनाव (Selja statement on civic elections) लड़ना चाह रहे हैं. इस बात का फैसला भी मीटिंग में ही लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST