हरियाणा बजट पर बोलीं सैलजा- सरकार हरियाणा को कर्ज के दलदल में धकेलने का काम कर रही है
पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट (Haryana budget 2022) पेश किया. इस बार मनोहर लाल ने 1,77,255,99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जो पिछली साल यानी 2021-22 के मुकाबले 15.6 फीसदी ज्यादा रहा. इस बजट पर अब प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja On Haryana budget 2022) ने कहा कि हरियाणा बजट 2022 में कुछ भी ऐसा खास नहीं है जिससे कि बीजेपी-जेजेपी सरकार को एक भी नंबर दिया जा सके. बजट पेश करते समय शोर ज्यादा मचाया गया, मगर ये बजट प्रदेश के लोगों के लिए किसी भी तरह की राहत भरा साबित नहीं हुआ है. इस बजट ने किसान, युवा, कर्मचारी, व्यापारी समेत तमाम वर्गों को हताश किया है. प्रदेश पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है, जो इस सरकार की नाकामियों की पोल खोल रहा है. ये सरकार केवल हरियाणा को कर्ज के दलदल में धकेलने का कार्य कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST