बीजेपी की जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री- चार राज्यों में मोदी की डबल इंजन की सरकार का सपना साकार - कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्री
फरीदाबाद: 5 में से 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे लड्डू बांटकर जश्न मनाया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishnapal Gurjar reaction on BJP victory) ने कहा कि ये भाजपा सरकार की नीतियों की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने आम जनता को सराहा है और अपना विश्वास फिर से एक बार भाजपा सरकार पर दिखाया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने दोबारा से वापसी की है. जिससे साफ पता चलता है कि आज भी उत्तर प्रदेश की जनता को केवल मोदी और योगी के नेतृत्व पर ही विश्वास है. उन्होंने कहा कि गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा को जबरदस्त सीटें मिली हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST