विशेष रिपोर्ट: लॉकडाउन में तस्करों ने जमकर किया नशे का कारोबार - अवैध शराब बरामद हरियाणा
चंडीगढ़: कोरोना संकट के समय पूरा देश लगभग ढाई महीने तक लॉकडाउन की स्थिति में था. हर जगह जान बचाने की कवायद चल रही थी. सड़क पर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू थीं, लेकिन इस कोरोना संकट और लॉकडाउन का भी नशे के कारोबारियों पर कोई खास असर नहीं दिखा. नशे के सौदागरों ने अपने मंसूबो को खूब अंजाम देने की कोशिश की. हरियाणा में जमकर नशा तस्करी हुई. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि इस अवधि में पुलिस ने ही करीब तीन हजार किलो मादक पदार्थ पकड़ा.