होली पर्व पर बाजार गुलजार, खिले व्यापारियों के चेहरे
फरीदाबाद: देश और प्रदेश में कोरोना महामारी का असर होने के कारण लोगों को रहा मिली है. करीब दो सालों के बाद होली (Holi Celebration 2022) के बाजारों में खासी भीड़ और रौनक देकने को मिली है. ग्राहकों की चहल-पहल से बाजारों में रौनक है. रंग-गुलाल, पिचकारी की दुकानें सजी हैं. बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी आकर्षित कर रहीं हैं. इस बार जिले में मोदी, मनोहर लाल और योगी पिचकारी की जबरदस्त मांग है.पिछले दो सालों से देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था. जिस कारण से सरकारों ने सभी प्रकार के त्योहारों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी का खतरा काम होने के कारण बाजारों में अच्छी- खासी रौनक देखने को मिल रही है. बच्चे से बड़े जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे है. ग्राहकों की चहल-पहल से बाजारों में रौनक है. रंग-गुलाल, पिचकारी की दुकानें सजी हैं. जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी आकर्षित कर रहीं हैं. वहीं इस बार बाजारों में हर्बल कोर्स क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बार जिले में मोदी, मनोहर लाल और योगी पिचकारी की जबरदस्त मांग है. हालांकि, बाजारों में कई और नेताओं की पिचकारी भी उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी लोगों में तीनों नेताओ की पिचकारी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार कोरोना का खतरा काम होने के कारण बजार में अच्छा खासी रौनक देखने को मिल रहा है. बाजार में दुकानें सजी हुई है. इन दुकानों पर पूरे दिन खरीदारों का तांता लगा रहा. जो काफी दो साल बाद देखने को मिल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST