यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे हजारों भारतीय छात्र, बोले- नहीं पहुंच रही मदद, मंडरा रही है मौत - यूक्रेन में फंसे छात्रों से बातचीत
हिसार: रूस यूक्रेन युद्ध के चलते हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे (Indian students trapped in Ukraine) हुए हैं. लोग शहर को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पनाह ले रहे हैं. युद्ध में यूक्रेन की राजधानी कीव अभी तक ज्यादा प्रभावित हुई है. शहर के ज्यादातर हिस्सों में रशियन मिलिट्री ने अपना कब्जा कर लिया है. इस बीच खारकीव में फंसे हजारों भारतीय बच्चों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.खारकीव में फंसे अमन, हर्ष, विनय, सिखा, सुकेश, गौरव, आइंस्टीन ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की. और वहां के हालात साझा किए. ये सभी एमबीबीएस के छात्र हैं. इनमें से अमन हरियाणा के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे भारतीय छात्रों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई. बातचीत के दौरान हिसार के पाबड़ा गांव के रहने वाले अमन और उनके साथियों ने बताया कि जान बचाने के लिए वो बंकर में रह रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST