हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

इस किले को भेदने में छूट जाते थे दुश्मनों के छक्के, जानिए 1300 ईसवीं में बने कोटला के किले की कहानी - किस्सा हरियाणे का

By

Published : Dec 1, 2019, 12:09 AM IST

नूंह: करीब 1200 सालों का इतिहास समेटे मेवों का क्षेत्र मेवात कई ऐतिहासिक कहानियों और किलों की गाथा गाता है. ऐसी ही ऐतिहासिक कहानियों की खोज में हमारी टीम पहुंची अरावली पर्वत के बीच कोटला गांव में. ऊंचाई पर बने कोटला किले का जायजा लेने के लिए हमारी टीम ने जान जोखिम में डाल कर उबड़-खाबड़ पहाड़ के रास्ते को पार करते हुए किले तक का सफर तय किया. करीब 1 घंटे की दुर्गम रास्ते पर चलने के बाद हम पहुंच गए पहाड़ की चोटी पर 1300 ईसवीं में बने नवाब नाहर खान के किले में. नवाब नाहर खान ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए हजारों फुट ऊंचाई पर किले का निर्माण करवाया था. किले में एक गुफा है, जिसकी गहराई आज तक कोई नहीं माप पाया. वहीं इस किले के पास कई प्रकृतिक झरने भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details