करगिल युद्ध: 45 दिन बाद मिला था शहीद कृष्ण कुमार का पार्थिव शरीर, दिखाया था अद्भुत शौर्य - करगिल युद्ध शहीद हरियाणा सिरसा
सिरसा: करगिल विजय दिवस, ये वही दिन है जब देश के 527 रणबांकुरों ने सीमा पर अपनी बहादुरी से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इस जंग में हरियाणा के भी कई लाल शहीद हुए थे. जिनमें सिरसा के गांव तरकांवाली के सिपाही शहीद कृष्ण कुमार ने भी देश के खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. शहीद कृष्ण कुमार ने करगिल युद्ध में अपने शौर्य जबरदस्त पराक्रम दिखाया था. कृष्ण कुमार ने अकेले ही 10 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा था. भीषण गोलीबारी और भारी बर्फबारी के कारण सेना कृष्ण कुमार का पार्थिव शरीर उनकी शहादत के के 45 दिन बाद बरामद कर पाई थी.