अंबाला कैंट: सुनिए स्वास्थ्य मंत्री जी! आपके विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं? - सुनिए नेता जी
अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है जनता का मूड जानने के लिए कि वो आने वाले चुनावों में किसको अपना नेता चुनेगी. हमारी टीम 'सुनिए नेता जी' कार्यक्रम के तहत पहुंची प्रदेश के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट में और यहां का हाल जानने की कोशिश की.