सिरसा विधानसभा: सुनिए नेता जी! आपके कामों को लेकर जनता क्यों दे रही है जीरो नंबर? - मक्खन लाल सिंगला
सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है, जनता का मूड जानने के लिए. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारे संवाददाता सिरसा पहुंचे. यहां के विधायक मक्खन लाल सिंगला इनेलो के टिकट पर विधायक बने थे लेकिन हाल ही में वो इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विधायक को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई. लोगों का कहना था कि वो विकास कार्य ना कराने को लेकर हमेशा बहाने बनाते रहे.