नारायणगढ़ विधानसभा: सुनिए नेता जी ! आपके क्षेत्र की जनता आपसे क्यों है इतनी नाराज? - सुनिए नेता जी
नारायणगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है, जनता का मूड जानने के लिए. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारे संवाददाता नारायणगढ़ पहुंचे. यहां से 2014 में नायब सैनी विधायक बने थे जो 2019 के लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से सांसद भी चुने गए हैं. विधायक को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई. लोगों ने विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए हैं.