News Impact: झुग्गियों में रहने वालों को मिलेंगे मकान, मेयर ने ईटीवी भारत की सराहना की - mayor rajesh kalia news
चंडीगढ़: ईटीवी भारत की खबर का चंडीगढ़ में बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने एक खास पहल करते हुए चंडीगढ़ के उस इलाके के लोगों की आवाज उठाने की कोशिश की थी जिन्हें शायद प्रशासन भी भूल चुका था. ये लोग पिछले कई सालों से बेहद गरीबी में अपनी जिंदगी बिताने को मजबूर हैं. जिस पर अब चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने संज्ञान लेते हुए झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जल्द पक्के मकान देने की बात कही और उस इलाके के लोगों की आवाज उठाने के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद भी किया.