सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. इसके शिकार छात्र भी हैं. कोरोना ने पढ़ाई का तरीका और जरिया दोनों बदल दिया है. स्कूल बंद हैं और पढाई ठप. दूसरी तरफ कटाई के लिए मजदूर भी नहीं. ऐसे में ये छात्र अब फसल की कटाई और पढ़ाई दोनों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.