एक कैच से रातों-रात स्टार बना नूंह का ये लड़का, कोहली की टीम का है हिस्सा - क्रिकेटर शहबाज अहमद परिवार नूंह
नूंह: शिकरावा गांव की गलियों से क्रिकेट का सफर शुरू करने वाले आईपीएल में आरसीबी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शहबाज अहमद अपने पहले ही मैच के प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. आईपीएल में बेंगलूरू और राजस्थान की टीम के बीच हुए मैच में जैसे ही शहबाज अहमद के टीम में चुने जाने की खबर मिली तो पूरा गांव झूम उठा और सभी लोग गांव के इस बेटे के बढ़िया प्रदर्शन के लिए दुआएं करने लगे.